Sale!

सूखी तोरई से बना प्राकृतिक लूफा

Original price was: ₹49.00.Current price is: ₹40.00.

प्लास्टिक वाले लूफा का तोरई से बना प्राकृतिक विकल्प |

तस्वीर में आपको एक बेहतरीन दिखने वाला #Body_Scrubber दिख रहा होगा। ये किसी प्लास्टिक या नायलॉन से नहीं, बल्कि कुदरती तौर पर एक सब्ज़ी से बना है। जी, बिल्कुल ठीक सुना आपने, यह #तोरई को सुखाकर बनाया गया है।
पहले, यह लगभग सभी परिवारों में इस्तेमाल किया जाता था। हर गाँव में यह बिल्कुल मुफ्त मिल जाता था। लेकिन समय के साथ, इस तरह के #इकोफ्रेंडली उपायों को हम भूलते जा रहे हैं।

उपलब्धता के अनुसार दिखाए गए चित्रों में कोई भी शेप का भेजा जायेगा|

लूफा उपयोग करने के फायदे:-

  • ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता
  • डेड स्किन हटाता
  • बॉडी क्लीन कर स्किन पोर्स खोलता
  • बॉडी के बैक पार्ट्स क्लीन करता

4 in stock

Description

  • नहाते समय लूफा का इस्तेमाल करने से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. जब आप लूफा के ज़रिये अपने स्किन की क्लीनिंग करते हैं तो ये स्क्रब के तौर पर बॉडी मसाज का काम करता है जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. इससे स्किन में कसाव आता है जिससे स्किन में चमक भी बढ़ती है.
  • लूफा बॉडी के डेड स्किन सेल्स को हटाकर नए सेल्स बनाने में मदद करता है. इससे स्किन कोमल और मुलायम होती है साथ ही इससे स्किन में ग्लो भी आता है.
  • पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से बॉडी पर गंदगी जमा हो जाती है. लूफा इस गंदगी को हटाकर स्किन को क्लीन करता है. इससे स्किन पोर्स भी खुलते हैं जिसकी वजह से मुंहासे और दाने जैसी दिक्कत भी नहीं होती है.
  • नहाते समय बॉडी के बैक पार्ट्स को अच्छी तरह से अपने हाथों से क्लीन करना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि वहां हाथ पहुंचना आसान नहीं होता है. खासकर पीठ पर. लूफा आपकी बॉडी के बैक पार्ट्स को भी अच्छी तरह से क्लीन करता है. जिससे गंदगी के साथ बैक्टीरिया भी दूर होते हैं.

ऐसे करें इस्तेमालड्राई लूफा को बॉडी पर कभी इस्तेमाल न करें. इससे स्किन रगड़ सकती है और रैशेज़ हो सकते हैं. लूफा को इस्तेमाल करने से पहले इसको सबसे पहले पानी से भिगो लें. जब ये अच्छी तरह से भीग जाये तब इस पर बाथिंग हैंडमेड साबुन रगड़े . फिर इसके ज़रिये अपनी बॉडी को हल्के हाथों से स्क्रब करें

लूफा के उपयोग में बरतें ये सावधानियां

  • नहाने के बाद लूफा को अच्छी तरह से धोकर सूखने रख दें वरना इस पर फंगस होने और बैक्टीरिया पनपने का खतरा होता है.
  • अगर आप नेचुरल लूफा का इस्तेमाल करते हैं तो इसको हर 2 महीने बाद बदलना न भूलें.
  • अपने लूफा को किसी और के साथ कभी साझा न करें.

Additional information

Weight 60 g